वाराणसी : डेयरी के पास ताश के पत्तों पर हो रही थी जीत-हार, पुलिस ने जुआरियों को किया गिरफ्तार 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सिगरा थाने की पुलिस ने सोमवार को सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते हुए चार अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस दौरान नकदी की। जुआरियों को थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

सिगरा थाना पुलिस टीम जयप्रकाश नगर तिराहे से अमूल डेयरी की ओर गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली कि रेलवे पार्क के पास चार लोग दीवार के किनारे बैठकर हार-जीत की बाजी लगाकर ताश खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि हेतु पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देखा कि चार व्यक्ति 200-200 रुपये की चाल लगाकर ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चारों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान किशोरी कुमार निवासी लहरतारा, थाना मडुवाडीह, जयप्रकाश निवासी डी-65/59 क, लहरतारा, आशीष कुमार भारती निवासी डी-65/21ए1, लहरतारा और दिनेश कुमार भारती निवासी डी-65/56ए, लहरतारा के रूप में हुई। जुआरियों के पास से 1200 रुपये नकद बरामद हुए। सभी के विरुद्ध थाना सिगरा पर मु0अ0सं0 0140/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक रोहित तिवारी, पुष्कर दुबे, महिला उपनिरीक्षक प्रीती कुमारी, हेड कांस्टेबल रामसमुझ, मनीष राय व मनोज राय शामिल रहे।

Share this story