वाराणसी G - 20 के मद्दे नजर नगर निगम में चलाया वृहद अतिक्रमण हटाओ अभियान, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। जनपद में होने वाले G - 20 सम्मेलन को लेकर नगर निगम वाराणसी ने मंगलवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटाने के लिए वृहद अभियान चलाए। शहर के विभिन्न स्थानों से नगर निगम की परिवर्तन टीम ने अतिक्रमण को हटवाया। नगर निगम के परिवर्तन टीम की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।आगामी जी-20 सम्मलेन के दृष्टिगत होटल ताज से मिंट हॉउस होते हुए कचहरी फल मंडी, जे पी मेहता इंटर कॉलेज, जेल रोड से नव निर्मित लहर तारा ओवर ब्रिज से लहर तारा और वापस जेल रोड से शिव पुर बाइ पास, हरहुंआ, रिंग रोड से सिंह पुर पुलिया, सिंह पुर गोला, सारनाथ म्युजियम तक अभियान चलाया गया। 
Vns
वही जी-20 के प्रस्तावित मार्ग हरहुआ से तरना ब्रिज, शिवपुर, संत अतुलानंद, भोजूबीर, सर्किट हाउस, कचहरी, जेपी मेहता होते हुए नदेसर और होटल ताज तक पूरे मार्ग में घोषणा कर सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमे अवैध रूप से लावारिस हालात में रखे गए ठेले, काउंटर इत्यादि सामान को सड़क और पटरी से हटवाया गया और कुछ का सामान भी जब्त किया गया। 
Vns
पूरे इलाके में घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया l उक्त मार्ग में जितने भी वेंडर मार्ग को अवरुद्ध कर सड़क पर वेंडिंग कर रहे थे सभी को सड़क से हटवा कर नजदीकी वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया गया। जी 20 के मद्देनजर सभी को साफ़ सफाई और सहयोग के लिए घोषणा करके बताया गया। पूरे अभियान के दौरान लगभग एक गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त किया गया।
Vns

Share this story