वाराणसी : अखरी-डाफी रोड पर स्कूटी और बाइक की आमने-सामने टक्कर, चार युवक घायल, मची चीख-पुकार

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के अखरी-डाफी रोड पर गुरुवार को नुआंव मंडी के पास स्कूटी और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों पर सवार कुल चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों युवक सड़क पर दूर जाकर गिरे। 

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को संभालने में जुट गए। घटना की जानकारी मिलते ही लंका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

लंका इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि स्कूटी पर सवार हरीश और केशव कुमार तेलंगाना के निवासी हैं और दोनों आईआईटी बीएचयू के छात्र हैं। वहीं बाइक पर हिमांशु राजभर, निवासी नुआंव थाना लंका और मोहित, निवासी सोनभद्र सवार थे। चारों को चोटें आई हैं, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी हालत सामान्य बताई है।

Share this story