वाराणसी :  पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर वाहन चोर, चोरी की चार बाइकें बरामद, फर्जी कागजात बनाकर बेच देते थे वाहन 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की चार बाइकें बरामद की गईं। वहीं दो अन्य बाइकों की बिक्री से मिली 3,550 रुपये की नकदी तथा घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया। 

नले

एसीपी भेलूपुर डाक्टर ईशान सोनी ने लंका थाने पर गिरफ्तारी और बरामदगी के बाबत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त के आदेश के अनुपालन में काशी जोन के अधिकारियों के निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक लंका की टीम ने लौटूबीर अंडरपास के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने लंका और आसपास के क्षेत्रों से मोटरसाइकिलें चुराई हैं, जिनमें से कुछ राह चलते लोगों को सस्ते दाम पर बेच दी गईं।

नले

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान आनंद सिंह उर्फ शनि, निवासी शिवाजीनगर कॉलोनी, लंका तथा अंकित मौर्या (25), निवासी रोहतास, बिहार (फिलहाल लंका में रह रहा) के रूप में हुई है। दोनों पर पहले से ही चोरी और गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। बरामद मोटरसाइकिलों में सुपर स्प्लेंडर (UP65CC0771), एचएफ डीलक्स (UP65AF8827) और पैशन प्रो (UP65CR7926) शामिल हैं। साथ ही दो अन्य चोरी की बाइकों से जुड़े कुल 3,550 रुपये भी जब्त किए गए।

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे चोरी की रकम से अपने शौक पूरे करते थे। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र, उपनिरीक्षक सौरभ तिवारी, चौकी प्रभारी बीएचयू, एसआई सिद्धान्त कुमार राय, शिवाकान्त शर्मा, आरक्षी रामपाल सिह, रोशन कुमार, अमित शुक्ला, रोशन कुमार, कृष्णकान्त पाण्डेय, सूरज सिह, पवन यादव शामिल रहे।

Share this story