वाराणसी : वाटर टैक्सी के लिए घाटों पर बनेगी चार जेटी, रिटायर्ड लेखपाल और कानूनगो करेंगे जमीन अधिग्रहण 

vns

वाराणसी। गंगा (Ganga) में जल परिवहन को और सुगम बनाने के लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से चार और जेटी उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही रामनगर में मल्टी माडल टर्मिनल के लिए भी आवश्यक जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जमीन अधिग्रहण कार्य के लिए सेवानवृत्ति लेखपाल और कानूनगो को संविदा पर नियुक्त किया जाएगा। इसको लेकर मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा (Commissioner Kaushalraj Sharma) ने जरूरी निर्देश दिए हैं। 

मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में जलमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय वंदोपाध्याय की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें गंगा में जल परिवहन को और सुगम बनाने की रणनीति तैयार की गई। अध्यक्ष ने इसके लिए जिला प्रशासन को चार और जेटी उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया गया। उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अधिनियम के अनुसार संपन्न होगी। 

कमिश्नर ने कहा कि अधिग्रहण के लिए चिह्नित सीमांकन का निरीक्षण कर संबंधित विभाग सत्यापन करें। विभाग इससे संबंधित प्रस्ताव शासन को भेज दें। उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण व सत्यापन कार्य को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए सेवानिवृत्त लेखपाल व कानूनगो की संविदा पर नियुक्ति की जाए। काम हर हाल में समयसीमा के अंदर पूरा होना चाहिए। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story