वाराणसी : पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरजनपदीय चोर गिरोह, महिला समेत चार शातिर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने एक अंतरजनपदीय चोर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला सहित चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है। अपर पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन) नीतू कादयान ने प्रेसवार्ता कर गिरफ्तारी व बरामदगी के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लालपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान विक्की बेनवंशी पुत्र संतोष कुमार, आरिफ उर्फ शाहरुख पुत्र असगर अली, रोहित बेनवंशी पुत्र पंधारी और ललिता उर्फ सपना पत्नी संतोष के रूप में हुई है। चारों आरोपी वाराणसी के पाण्डेयपुर स्थित नई बस्ती के निवासी बताए गए हैं। बरामद सामान में सोने-चांदी के आभूषण, मोतियों की माला, चांदी के कई सिक्के और 31,500 रुपये नकद शामिल हैं। पुलिस ने इनसे एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की, जिसका उपयोग ये वारदातों के दौरान करते थे।
पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने स्वीकार किया कि वे दिन में शहर के विभिन्न इलाकों में बंद घरों की रेकी करते थे। रात होते ही वे उन्हीं मकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस को चकमा देने के लिए वे रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और दिशा पर भी खास नजर रखते थे। गिरोह की महिला सदस्य ललिता ने बताया कि उसका बेटा और उसके साथी चोरी करके घर आभूषण लाते थे, जिन्हें वह अपनी मजबूरी का हवाला देकर स्थानीय लोगों को बेच देती थी।
एडीसीपी नीतू कादयान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जनपद के शिवपुर, सारनाथ, रोहनिया, चितईपुर समेत कई थाना क्षेत्रों में दर्जनों मुकदमे पहले से पंजीकृत हैं। यह गिरोह लगातार घूम-घूमकर चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस की सतर्क कार्रवाई के चलते इनके आपराधिक नेटवर्क का पर्दाफाश हो सका है। वाराणसी के साथ ही आसपास के इलाकों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इस सफलता पर पुलिस टीम को 25,000 रुपये के इनाम की घोषणा की।

