वाराणसी : सड़क पर दुकान लगाकर किया अतिक्रमण, मना करने पर पुलिस से उलझे, चार गिरफ्तार 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से कमिश्नरेट वाराणसी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चेतगंज पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस आयुक्त के निर्देशों के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण में चेतगंज थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान बार-बार समझाने के बावजूद सड़क के किनारे अवैध रूप से दुकान लगाकर अतिक्रमण करने और पुलिस से वाद-विवाद करने वाले चार दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया।

चौकी तेलियाबाग से सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय गेट तक चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने देखा कि कुछ दुकानदार सड़क के किनारे हेलमेट, कपड़े और पंचर की दुकान लगाकर यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। पुलिस द्वारा कई बार सामान हटाने के लिए कहा गया, लेकिन संबंधित दुकानदार न केवल आदेश मानने से इनकार करने लगे, बल्कि पुलिस कर्मियों से बहस करते हुए उग्र व्यवहार पर उतर आए। स्थिति के बिगड़ने और शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों को हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में राजू सिद्दकी, अजीत बरनवाल, आनंद कुमार और दीपक लाल शामिल हैं। सभी के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज करते हुए भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है। साथ ही धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत चालानी रिपोर्ट तैयार कर उन्हें विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट/सहायक पुलिस आयुक्त नगर के समक्ष पेश किए जाने की प्रक्रिया पूरी की गई। इस अभियान में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सत्येन्द्र यादव, आरक्षी किशन कुमार गौड़ और आरक्षी मनीष शर्मा की अहम भूमिका रही।

Share this story