वाराणसी :  सराफा कारोबारी के घर धमके असलहे से लैस चार बदमाश, हो सकती थी बड़ी वारदात

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कोतवाली थाना के बुलानाला इलाके में असलहे से लैस बदमाश सराफा कारोबारी के घर पहुंच गए। कारोबारी व उनके परिजनों ने सीसीटीवी कैमरे से अनजान चेहरों को देखकर सूझबूझ दिखाते हुए घर का दरवाजा नहीं खोला। दो मिनट तक जब दरवाजा नहीं खुला तो बदमाश पैदल ही गली से होते हुए कालभैरव मंदिर की तरफ चले गए। सूचना के बाद पहुंची कोतवाली थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है। 

बुलानाला में सराफा कारोबारी बल्लभदास अग्रवाल का मकान है। वह अपने मकान में ही सोने-चांदी के गहने तैयार कराकर सराफा कारोबारियों को बेचते हैं। मंगलवार की सुबह मकान का मुख्य गेट खोलकर असलहे से लैस चार बदमाश अंदर घुसे। चारों सीढ़ी चढ़कर मकान के मुख्य दरवाजे तक आ गए और बेल बजाई। कारोबारी व उनके परिजनों ने सीसीटीवी कैमरे से अपरिचित चेहरे देखकर दरवाजा ही नहीं खोला। अंदर से ही उनका नाम-पता पूछा तो बदमाश इधर-उधऱ की बात करते रहे। जब दरवाजा नहीं खुला तो बदमाश वापस लौट गए। 

सुबह आए बदमाश, शाम को पुलिस को सूचना
कारोबारी के घर सुबह बदमाश धमके, लेकिन उन्होंने शाम को पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज को दोबारा 11 बजे देखा तो एक बदमाश के हाथ में असलहा दिखा। इसके बाद उन्होंने काफी सोच-विचार किया। वहीं शाम चार बजे पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस की मानें तो यदि समय से सूचना मिलती तो बदमाशों को पकड़ने में आसानी होती।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story