वाराणसी : पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ने अखिलेश पर बोला तीखा हमला, ब्राह्मण बनाम यादव बयान को बताया "दोहरे चरित्र" की राजनीति

वाराणसी। आजमगढ़ से पूर्व सांसद और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने शुक्रवार को वाराणसी में पत्रकारों से बात करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार किया। हाल ही में अखिलेश यादव द्वारा दिए गए "ब्राह्मण बनाम यादव" संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए निरहुआ ने इसे समाज में विभाजन फैलाने की राजनीति करार दिया।
उन्होंने कहा, "उधर अखिलेश यादव यादव बनाम ब्राह्मण की राजनीति कर रहे हैं और इधर आजमगढ़ में पीडीए खोल रहे हैं। जनता अब उनके इस दोहरे चरित्र को भलीभांति समझ चुकी है।" निरहुआ ने यह भी आरोप लगाया कि अखिलेश यादव जानबूझकर हिंदू धर्म पर सवाल उठाते हैं, ताकि मुस्लिम समुदाय को खुश किया जा सके। उन्होंने जोड़ा, "लेकिन लोग खुश तब होंगे जब आप उनके लिए कुछ अच्छा करेंगे, न कि सिर्फ बयानों से।"
ब्राह्मणों द्वारा दान देने के विषय पर भी दिनेश यादव ने तंज कसा। उन्होंने कहा, "कोई जबरदस्ती नहीं लेता, लोग अपनी श्रद्धा से देते हैं।" उन्होंने अखिलेश यादव के गृह प्रवेश समारोह में ब्राह्मणों को बुलाने को भी ढोंग बताते हुए कहा, "एक तरफ लड़ाई दिखा रहे हैं और दूसरी तरफ काशी से ब्राह्मण बुला रहे हैं। यह उनका दोहरा चेहरा है।"