वाराणसी : पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, बांटी राहत सामग्री

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने रविवार को कोनिया और राजघाट के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का पैदल और नाव के माध्यम से दौरा किया। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई राहत सामग्री का वितरण किया।

 vns

विधायक ने बाढ़ से घिरे घरों तक नाव से पहुंचकर प्रत्येक प्रभावित परिवार को लगभग 35 किलोग्राम खाद्य सामग्री के दो पैकेट वितरित किए। प्रत्येक पैकेट में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 2 किलो अरहर दाल, 500 ग्राम नमक, 200 ग्राम हल्दी पाउडर, 200 ग्राम सब्जी मसाला, 2 लीटर रिफाइंड तेल, 2.5 किलो लाई, 2 किलो भुना चना, 2 किलो चना, 1 किलो चीनी, मोमबत्ती का पैकेट, माचिस, 10 पैकेट बिस्कुट, 2 साबुन, तिरपाल, बाल्टी, मग, सेनेटरी पैड, तौलिया, डिस्पोजेबल बैग और डेटॉल जैसी आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं।

 vns

विधायक ने बाढ़ पीड़ितों को आश्वस्त करते हुए कहा, "आपदा की इस घड़ी में मैं आपके साथ हूँ। हर संभव मदद और सहयोग किया जाएगा। किसी भी समस्या के लिए मुझसे बेझिझक संपर्क करें।" उन्होंने साथ चल रहे उपजिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निर्देश दिए।

vns

डॉ. तिवारी ने दो बड़ी और तीन छोटी नावों के जरिए दर्जनों घरों तक राहत सामग्री पहुंचाई। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने और बाढ़ राहत शिविरों में दूध, चाय, फल जैसी सुविधाओं की कमी न होने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविरों में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जनरेटर और स्वच्छता के लिए फोगिंग व ब्लीचिंग सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, स्थानीय पुलिस को सतर्क रहने और नियमित गश्त करने के निर्देश दिए गए ताकि बाढ़ प्रभावित घरों में चोरी की घटनाओं को रोका जा सके।

vns

बाढ़ पीड़ितों ने राहत सामग्री और सहायता के लिए विधायक और योगी सरकार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी, मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ, पार्षद विजय सोनकर, दीपक मौर्य, रोहित जायसवाल, लकी भारद्वाज, शुभम चौरसिया, लेखपाल आशीष शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

vns

vns

vns

vns

vns

Share this story