वाराणसी : कोर्ट में पेश किए गए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर, कचहरी परिसर में तैनात रही भारी पुलिस फोर्स  

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को शुक्रवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान उन्हें 24 घंटे की रिमांड पर लिया गया। पेशी के दौरान कचहरी परिसर में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। पुलिस के रवैये से पूर्व आईपीएस नाखुश नजर आए। उनके वकील ने बताया कि पूर्व आईपीएस को कोर्ट में पेश किया गया। जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें दो असंगीय अपराध की श्रेणी में आती हैं, जिनमें गिरफ्तारी नहीं हो सकती। 

123

अमिताभ ठाकुर को एक दिन पूर्व गुरुवार को देवरिया जेल से बी-वारंट पर वाराणसी लाया गया। उन्हें सेंट्रल जेल के तन्हाई बैरक में रखा गया था। शुक्रवार को उन्हें स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान हिंदू संगठन के आक्रोश को देखते कचहरी परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। लगभग 500 पुलिसकर्मियों को कचहरी परिसर में तैनात किया गया था। पुलिसवाले बॉडी प्रोटेक्टर और सुरक्षा उपकरणों से लैस रहे। वहीं डीसीपी काशी जोन भी मौजूद रहे। 

123

दरअसल, हिंदू युवा वाहिनी नेता अबंरीश सिंह भोला ने अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर के खिलाफ चौक थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि 30 नवंबर को पूर्व आईपीएस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से वीडियो पोस्ट किया था। उसमें कफ तस्करी से उनके जुड़े होने से आरोप लगाए गए।

123

Share this story