वाराणसी : पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री के आवास के पास कूड़ा डंपिंग का विरोध, पूर्व सभासद ने कूड़ा गाड़ी के सामने लेटकर किया प्रदर्शन 

WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता - राकेश सिंह
रामनगर (वाराणसी)।
नगर निगम द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आवास के पास रिहायशी इलाकों में कूड़ा डंपिंग को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में वार्ड संख्या 65, पुराना रामनगर में स्थित रामनगर-सामने घाट पुल के नीचे कूड़ा गिराए जाने का भाजपा के पूर्व पार्षद संतोष शर्मा ने अनोखे ढंग से विरोध किया। उन्होंने नगर निगम की कूड़ा गाड़ी के सामने सड़क पर लेटकर प्रदर्शन किया और कूड़ा गिराने से रोक दिया।

नले

पूर्व सभासद ने आरोप लगाया कि वे कई बार मौखिक रूप से नगर निगम अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन की अनदेखी के चलते महीनों से इस रिहायशी क्षेत्र में खुलेआम कूड़ा डंप किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में बदबू और गंदगी का माहौल बन गया है। इससे न केवल आम नागरिकों का जीवन दूभर हो गया है, बल्कि महामारी फैलने की भी आशंका बढ़ गई है।

इस कूड़ा डंपिंग स्थल के पास ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री का पैतृक आवास और उनकी प्रतिमा स्थित है। इसके अलावा, पास में ही ऐतिहासिक काशी नरेश का किला, रामनगर घाट और गंगा नदी का घाट भी मौजूद है, जहां रोजाना हजारों की संख्या में स्थानीय लोग, श्रद्धालु, पर्यटक और स्नानार्थी आते-जाते हैं। यही रास्ता रामनगर के बलुआ घाट स्थित मंदिरों, धर्मशालाओं और विवाह स्थलों तक भी जाता है, जहां धार्मिक गतिविधियाँ व विवाह समारोह नियमित रूप से होते हैं।

संतोष शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि नगर निगम ने इस क्षेत्र में कूड़ा डंपिंग को तत्काल बंद नहीं किया, तो वे स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर बड़ा जन आंदोलन शुरू करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि कुछ ही माह में रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला का आयोजन होना है, जिसमें हजारों लीला प्रेमी और कलाकार यहीं से आवागमन करते हैं। इस पवित्र और ऐतिहासिक क्षेत्र में गंदगी फैलाना किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है।

Share this story