वाराणसी : मॉल में खराब समोसे की बिक्री पर खाद्य विभाग की कार्रवाई, मैनेजर को नोटिस, कैंटीन से पैटीज और केक के नमूने लिए गए
वाराणसी। शहर के आईपी विजया मॉल स्थित दुकान में खराब और दुर्गंधयुक्त समोसा मिलने की शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और उपभोक्ताओं की शिकायत का संज्ञान लेते हुए विभाग की टीम ने शुक्रवार को मॉल पहुंचकर जांच की और मॉल प्रबंधन को नोटिस जारी किया।
मॉल में बिक रहे समोसों में से बदबू आने और गुणवत्ता खराब होने की शिकायत सामने आई थी। शिकायत के आधार पर खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि समोसे मॉल की कैंटीन में पैकेज्ड रूप में रखे गए थे, जिनकी बिक्री से संबंधित आवश्यक दस्तावेज मौके पर उपलब्ध नहीं कराए जा सके। इस पर मॉल के मैनेजर को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
खाद्य विभाग की टीम ने मॉल की कैंटीन से आलू पैटीज और केक के नमूने भी लिए। इन नमूनों को सील कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि शहर में लगातार खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है। होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, कैंटीन और ठेले-खोमचे पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखी जा रही है। आमजन से भी अपील की गई है कि यदि कहीं भी खराब या संदिग्ध खाद्य सामग्री बिकती हुई मिले तो तुरंत इसकी सूचना खाद्य विभाग को दें।

