वाराणसी :  कोहरा का कहर जारी, वंदे भारत समेत कई ट्रेनें घंटों लेट, देर से पहुंची फ्लाइट, यात्री हलकान 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कोहरा का प्रकोप थम नहीं रहा है। इसके चलते परिवहन व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही। वंदे भारत समेत कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। वहीं फ्लाइटें भी देरी से पहुंच रही हैं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। 

नई वंदे भारत 11.30 घंटे की देरी से बनारसी पहुंची। सोमवार की रात 11 बजे बनारसी पहुंचने वाले वंदे भारत मंगलवार को सुबह 11.30 बजे आई। वहीं, मंगलवार दोपहर नई दिल्ली से आने वाली पुरानी वंदेभारत एक्सप्रेस भी तीन घंटे देरी से यानी शाम पांच बजे कैंट पहुंची। इसी तरह नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 10 घंटे, एलटीटी-जयनगर पवन एक्सप्रेस सात घंटे, सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस छह घंटे, एलटीटी-बलिया कामायनी एक्सप्रेस 5.40 घंटे, एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस पांच घंटे, दादर-बलिया स्पेशल 4.40 घंटे, जम्मूतवी-कोलकाता 4.20 घंटे, बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 3.45 घंटे व दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 3.20 घंटे समेत नई दिल्ली से बनारस आने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7.25 घंटे और शिवगंगा एक्सप्रेस सात घंटे लेट पहुंचीं।

vns

देरी से पहुंचे विमान 
बाबतपुर एयरपोर्ट पर अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट 2.17 घंटे देरी से पहुंची। वहीं, इंडिगो एयरलाइंस की मुंबई की फ्लाइट ढाई घंटे विलंब रही। इसी तरह एयर इंडिया एक्सप्रेस की बंगलूरू की फ्लाइट 1.48 घंटे, इंडिगो की कोलकाता की फ्लाइट 1.45 घंटे व दिल्ली की 1.45 घंटे और एयर इंडिया की मुंबई की फ्लाइट 45 मिनट विलंब रही।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story