वाराणसी : मड़ुवाडीह व भिखारीपुर में बनेंगे फ्लाईओवर, शासन ने 136 करोड़ के प्रोजेक्ट को दी मंजूरी
वाराणसी। मड़ुवाडीह चौराहा व भिखारीपुर तिराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शासन से 136.65 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है। मड़ुवाडीह में 636 और भिखारीपुर में 1080 मीटर के वाई शेप फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। इसके निर्माण से दोनों इलाकों में जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। मड़ुवाडीह व भिखारीपुर में फ्लाईओवर निर्माण के लिए सेतु निगम ने डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर शासन को भेजेगा।
लंका से मड़ुवाडीह-लहरतारा तक लगभग साढ़े नौ किलोमीटर मार्ग पर चार स्थानों पर जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है। लंका चौराहा, मड़ुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता फ्लाईओवर, भिखारीपुर तिराहा पर जाम लगा रहता है। इनमें मड़ुवाडीह चौराहा व भिखारीपुर तिराहा जाम की जद में रहते हैं। ऐसे में इन दोनों स्थानों पर फ्लाईओवर निर्माण की योजना बनी है। इसे देखते हुए सेतु निगम ने यहां फ्लाईओवर निर्माण का प्रस्ताव जनवरी में शासन को भेजा था।
शासन को भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक, लहरतारा से ककरमत्ता फ्लाईओवर के पहले मड़ुवाडीह चौराहे के मध्यम दोनों और 318-318 मीटर फ्लाईओवर उतारा जाएगा। ऐसे ही बीएलडब्ल्यू गेट के आगे से लेकर भिखारीपुर तिराहे को मध्य लेते हुए 540-540 मीटर का फ्लाईओवर बनेगा। जो वाई आकार का होगा। सेतु निगम के एसके निरंजन ने बताया कि फ्लाईओवर के निर्माण के प्रस्ताव को शासन के मंजूरी मिल गई है। जल्द डीपीआर शासन को भेजी जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।