Varanasi flood : वाराणसी में सड़कों और गलियों में गंगा, घरों में घुसा पानी, हजारों परिवार बेबस और लाचार 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गंगा का जलस्तर सोमवार को 72 मीटर के लेवल को भी पार कर गया। जलस्तर में एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वृद्धि का क्रम जारी है। ऐसे में अभी राहत के आसार नहीं है। गंगा का पानी अब सड़कों और गलियों को डुबाते हुए घरों में घुस गया है। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। ऐसे में तटवर्ती इलाकों में दुश्वारियां बढ़ गई हैं। गंगा में उफान के चलते वरूणा नदी में भी बाढ़ है। चौकाघाट के समीप सोमवार की सुबह एक व्यक्ति के डूबने की सूचना मिली। एनडीआरएफ और पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी रही। हालांकि गंगा के रौद्र रूप के सामने हजारों परिवार बेबस और लाचार हैं।

वाराणसी में आज श्रावण मास के अंतिम सोमवार के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति से सराबोर काशी नगरी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन हेतु उमड़े भक्तों मेयर अशोक तिवारी ने पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया।

72 मीटर के लेवल को पार कर गया जलस्तर
गंगा के जलस्तर में वृद्धि का क्रम पिछले 4 दिनों से जारी है। जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। देश के अन्य हिस्सों में लगातार भारी बारिश के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। सोमवार की सुबह 8 बजे जलस्तर 72.03 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो खतरे के बिंदु से 77 सेंटीमीटर अधिक है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि से राजघाट से लेकर सामने घाट तक आसपास के इलाके जलमग्न हो गए हैं। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। इस बीच वाराणसी में बारिश के चलते दुश्वारियां और बढ़ गई हैं। 

वाराणसी में सड़कों और गलियों में गंगा, घरों में घुसा पानी, हजारों परिवार बेबस और लाचार 

सैकड़ों मंदिर और कॉलोनियां जलमग्न, गांवों में भी बाढ़ 
गंगा के जलस्तर में वृद्धि के चलते घाटों किनारे स्थित मंदिर जलमग्न हो गए हैं। वहीं सामने घाट, अस्सी समेत अन्य इलाकों में कई कॉलोनियां जलमग्न हो चुकी हैं। जिनके घरों में पानी घुस गया है, वे घरों के ऊपरी हिस्सों में शरण लेने को मजबूर हैं। हजारों परिवार घर छोड़कर पलायन कर चुके हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में बिजली-पानी का भी संकट है। ऐसे में जो लोग घरों में हैं, उनके लिए जीवनयापन दूभर हो गया है।  

वाराणसी में सड़कों और गलियों में गंगा, घरों में घुसा पानी, हजारों परिवार बेबस और लाचार 

वरूणा में बाढ़, नाव का सहारा 
गंगा के जलस्तर में वृद्धि का असर वरूणा पर भी दिख रहा है। वरूणा भी इस समय उफान पर है। नक्खी घाट समेत आसपास के इलाके जलमग्न हो चुके हैं। लोगों के घरों में पानी घुस चुका है। सड़कें और गलियों में पानी भर गया है। लोगों को नाव के जरिये आवागमन करना पड़ रहा है। सोमवार की सुबह चौकाघाट पर वरूणा में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना रही। डूबने वाले की पहचान मकबूल आलम रोड निवासी मोनू चौहान (30 वर्ष) के रूप में हुई। सूचना के बाद एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य में जुट गई। 

वाराणसी में सड़कों और गलियों में गंगा, घरों में घुसा पानी, हजारों परिवार बेबस और लाचार 

मंगलवार से जलस्तर में कमी के आसार 
केंद्रीय जल आयोग की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार मंगलवार से जलस्तर में गिरावट का क्रम शुरू हो सकता है। सप्ताह के अंत तक जलस्तर धीरे-धीरे घटते हुए चेतावनी बिंदु के नीचे पहुंच सकता है। उसके बाद लोगों को राहत मिल सकती है।

वाराणसी में सड़कों और गलियों में गंगा, घरों में घुसा पानी, हजारों परिवार बेबस और लाचार 

 

 

 

Share this story