वाराणसी : मौसम साफ होने के बाद पटरी पर लौटी विमान सेवा, एयरपोर्ट पर बढ़ी विमानों की संख्या, रोजाना पहुंच रहीं 28 फ्लाइट 

VARANASI AIRPORT
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मौसम साफ होने के बाद विमान सेवा धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या अब बढ़ने लगी है। रोजाना 27-28 फ्लाइट एयरपोर्ट पर पहुंच रही हैं। पिछले साल जनवरी में 17-18 विमान ही पहुंच पाते थे। इस माह विमानों की संख्या बढ़कर 24 हो जाएगी। 

दरअसल, कोहरा व धुंध के चलते विमान सेवा पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी। विमान चक्कर काटने के बाद दूसरे एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिए जाते थे। इससे यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। हालांकि मौसम साफ होने के साथ ही विमान सेवा में सुधार हो रहा है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट की संख्या बढ़ गई है। 

शारजाह, काठमांडो से आने वाली विदेशी फ्लाइट के साथ ही डोमेस्टिक फ्लाइट भी शामिल हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो, स्पाइस जेट, विस्तारा, बुद्धा, अकासा की शारजाह, काठमांडो, दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, भुवनेश्वर और लखनऊ के लिए उड़ान सेवाएं शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार आने वाले दिनों बाबतपुर एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़कर 12 से 14 हजार तक हो सकती है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story