वाराणसी : कब्रिस्तान में ऑनलाइन जुआ खेलते पकड़े गए पांच युवक, पुलिस ने भेजा जेल
वाराणसी। सिगरा पुलिस ने कब्रिस्तान परिसर में ऑनलाइन जुआ खेल रहे पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सटीक सूचना मिली कि कुछ लोग कब्रिस्तान में बैठकर मोबाइल के जरिए ऑनलाइन जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से पांचों युवकों को पकड़ लिया। उनसे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान गौरव चौबे निवासी सरकटा नगर कॉलोनी, सरफराज अली निवासी मानिकपुर, लल्लापुर, महेंद्र निवासी मदनपुर, लल्लापुर, मंसूर सोलंकी उर्फ आकाश निवासी हड़हुआ और दीपक निवासी महमूदपुर के रूप में हुई है। सभी युवक मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा/जुआ खेल रहे थे।
थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि कब्रिस्तान में बैठकर कुछ युवक ऑनलाइन जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार्रवाई की। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को देखकर युवक भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ लिया।
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी ऑनलाइन भाग्य लक्ष्मी एप पर 1 से 9 तक के नंबरों पर जुआ खेल रहे थे और जीत-हार के आधार पर पैसों का लेनदेन कर रहे थे। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनमें ऑनलाइन जुए से संबंधित गतिविधियों के साक्ष्य मिले हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि ऑनलाइन जुए और सट्टेबाजी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। ऐसे अवैध कार्यों में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

