वाराणसी : वरूणा जोन के पांच उपनिरीक्षक हुए इधर से उधर, जानिये कौन कहां गया
वाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट के वरूणा जोन के पांच उपनिरीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। महकमे ने रिक्तियों को भरने और अनुकंपा के आधार पर चौकी प्रभारियों का स्थानांतरण किया है। सभी को तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर आख्या भेजने को कहा गया है।
चौबेपुर थाना में तैनात उपनिरीक्षक वेद प्रकाश को चौकी प्रभारी मंडुवाडीह बनाया गया है। वहीं शिवपुर में तैनात नवीन कुमार पांडेय को थाना चोलापुर, शिवपुर में तैनात विपिन कुमार पांडेय को रोहनियां थाना, चोलापुर में तैनात जयंत दुबे को शिवपुर थाने भेजा गया है।
चौकी प्रभारी चांदमारी पंकज कुमार सिंह को तबादला कैंट थाने में किया गया है। पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन ने सभी को तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर अनुपालन आख्या से अवगत कराने का निर्देश दिया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।