वाराणसी: रेवड़ी तालाब में नेपाली युवक ने फरसे से हमलाकर कई लोगों को किया घायल, गुस्साई जनता ने भेलूपुर थाने पर किया हंगामा, हमलावर धराया

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ी तालाब में गुरुवार को एक मामूली विवाद में एक नेपाली युवक ने मुस्लिम समुदाय के एक समूह पर अचानक हमला कर दिया। हमलावर युवक प्रकाश मांझी, फरसा लेकर मौके पर पहुंचा और समूह में खड़े लोगों पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले के दौरान पांच से छह लोग घायल हो गए, जिनमें चार को गंभीर चोटें आई हैं।

varanasi

हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। हमलावर भीड़ को देखकर फरार हो गया। घटना के बाद सैकड़ों लोग भेलूपुर थाने पहुंचे और हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रकाश मांझी को गिरफ्तार कर लिया।

varanasi

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेवड़ी तालाब क्षेत्र में गुरुवार को प्रकाश मांझी और कुछ युवकों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था। इससे पहले भी उन युवकों ने प्रकाश पर टिप्पणी की थी। गुस्से में आकर प्रकाश मांझी बाइक से फरसा लेकर वापस मुहल्ले में पहुंचा और सड़क किनारे खड़े मुस्लिम समुदाय के युवकों को चुनौती देते हुए उन पर हमला कर दिया।

varanasi

हमले के दौरान कुछ लोग जान बचाकर भागने लगे, जबकि कुछ युवक भिड़ गए। फरसे के प्रहार से पांच लोग घायल हुए, जिनमें चार को गंभीर चोटें आईं। हमलावर के भाग जाने के बाद घायलों को स्थानीय लोगों ने भेलूपुर थाने ले जाकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प्रकाश मांझी को हिरासत में लिया, जबकि घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भेजा गया।

डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। घटना में घायल दो व्यक्तियों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बाकी तीन अन्य घायल जिन्हें मामूली चोट आई थी, उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।  


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story