वाराणसी: बिना नंबर की कार में शराब पीते मिले पांच गिरफ्तार, नकदी और आभूषण जब्त

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चेतगंज थाना पुलिस ने अंधरापुल चौराहे पर एक बिना नंबर की कार में शराब पी रहे पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान कार से छह लाख रुपये नकद और 67 ग्राम सोने के आभूषण बरामद हुए। जब आरोपी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, तो इनकम टैक्स और जीएसटी अधिकारियों ने नकदी और आभूषण जब्त कर लिए। हालांकि, पुलिस ने शाम को आरोपियों को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।

चेतगंज थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की पहचान मिर्जापुर के हासीपुर के संजय सेठ, संदीप सेठ, नीरज सेठ, सांगली के गोविंद जाधव और सागर जाधव के रूप में हुई है। पूछताछ में संदीप सेठ ने बताया कि कार उसने कृष्णमुरारी कनौजिया से खरीदी थी, जो सोनभद्र के खेमपुर का निवासी है। नकदी और आभूषण भी उसी के हैं, लेकिन वह इनका कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

आयकर सहायक जांच यूनिट 1 के अधिकारी जितेंद्र यादव और टीम ने नकदी को जब्त कर लिया, जबकि जीएसटी सचल दल इकाई के सहायक आयुक्त सुभाष पांडेय ने सोने के आभूषण जब्त किए।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story