वाराणसी : कुबेर कांप्लेक्स की छत पर लगी आग, मचा हड़कंप
वाराणसी। रथयात्रा चौराहे पर स्थित कुबेर कांप्लेक्स की छत पर रखी लकड़ियों में शनिवार को अचानक आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा। अग्निशमन कर्मियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
कुबेर कांप्लेक्स की छत पर लड़कियां रखी गई थी। उन्हीं लकड़ियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते धुआं व आग की लपटें उठने लगीं। इससे बिल्डिंग में हड़कंप मच गया। लोग भागकर छत पर पहुंचे। तत्काल घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई।
सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। अगलगी के पीछे कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच की जा रही है।
कुबेर कांप्लेक्स के संजीव ने बताया कि छत पर गार्डन एरिया की लकड़ी रखी गई थी। उसमें गर्मी की वजह से आग लग गई। कर्मियों व दुकानदारों ने आपसी सहयोग से अग्निशमन यंत्र के जरिये आग बुझाई। इसी बीच फायर ब्रिगेड भी आ गया। समय रहते आग बुझा ली गई। किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।