वाराणसी :  दुकान में धमाके के साथ लगी आग, झुलसे मिले दो शव, सिलेंडर से गैस रिसाव के चलते हुई घटना  

 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के कोयाला बजार इलाके में मंगलवार की सुबह धमाके के साथ दुकान में आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने अंदर से एक किशोर व एक युवक के झुलसे शव बरामद किए। सिलेंडर से गैस रिसाव के चलते घटना हुई। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। 


कोयला बाजार इलाके में दो मंजिला मकान के नीचे दुकान में मंगलवार की सुबह अचानक धमाका हुआ और दुकान से आग की लपटें निकलने लगीं। यह देख लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग अनहोनी की आशंका से घबरा गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना आदमपुर पुलिस और फायर सर्विस को दिया। सूचना के बाद पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने दुकान के अंदर से दो झुलसे शव बरामद किए। शवों को पुलिस ने मोर्चरी भेजा है। 

vns
अधिकारियों ने बताया कि कोयला बाजार में एक दुकान में धमाके के बाद आग लग गई। अंदर पहुंचे तो एक किशोर व एक युवक मृत अवस्था में मिले। उनकी मौत दम घुटने और जलने से हुई है। उनके शव को बाहर निकालकर मंडलीय चिकित्सालय भेजवाया गया है। इस हादसे में एक मृतक फैजान (13) हसनपुर, आदमपुर का रहने वाला है। वहीं दूसरे की शिनाख्त रिजवान (40) के रूप में हुई। 

Share this story