वाराणसी : फर्नीचर और बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में आग, लाखों का सामान खाक
वाराणसी। लोहता थाना के कुशवाहा नगर स्थित फर्नीचर की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ऊपर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान को भी अपने आगोश में ले लिया। आगलगी की घटना में लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
कुशवाहा नगर में दीपक की बेसमेंट में फर्नीचर की दुकान थी। उसके ऊपर मकान मालिक सत्यम की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान थी। बुधवार की देर रात फर्नीचर की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग भड़क गई और ऊपर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान को भी अपने आगोश में ले लिया। जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
सत्यम मौर्य ने बताया कि शार्ट सर्किट होने से दुकान में आग लगी। इससे दुकान में रखा पेंट, सीपी, नल टोटी, पाइप फिटिंग आदि लगभग 40 लाख का सामान जल गया। बताया कि फायर ब्रिगेड के आने तक सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। सुबह तक आग की तपिश जारी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।