वाराणसी : कटर मशीन की चिंगारी से कारखाने में लगी आग, लाखों का नुकसान
वाराणसी। मंडुवाडीह थाना के चांदपुर पंचायत भवन के पास साड़ी बनाने के कारखाने में कटर मशीन से निकली चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
मंडुवाडीह के चांदपुर में पंचायत भवन के पास कमलेश पटेल और उनके भाइयों का साड़ी का डिब्बा बनाने का कारखाना है। पिता ने कारोबार शुरू किया था, लेकिन कोरोना काल में उनकी मृत्यु हो गई। तीनों भाइयों में कारखाने की खराब हो चुकी मशीनों व सामान को बेचने की सहमति बनी थी। बुधवार की सुबह से एक मशीन को गैस कटर से कटवा रहे थे, तभी गैस कटर मशीन से निकली चिंगारी बगल में रखे खराब केमिकल के डिब्बों पर पड़ी। इससे आग लग गई।
कमलेश पटेल ने तत्काल पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कारखाने के ऊपरी मंजिल पर उनके परिवार बगल की छत से निकल कर पड़ोसियों के यहां पहुंचकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। कमलेश ने बताया कि आग लगने से लाखों के नुकसान हुआ है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।