वाराणसी : पेट्रोल पंप पर वेल्डिंग की चिंगारी से लगी आग, मची अफरातफरी
वाराणसी। आदमपुर थाना के भदऊ चुंगी तिराहे के समीप पेट्रोल पंप पर शुक्रवार की शाम वेल्डिंग की चिंगारी से आग लग गई। पेट्रोल पंप पर बने अंडरग्राउंड फ्यूल स्टोरेज टैंक के धुएं का गुबार निकलने लगा। पेट्रोल पंप कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन यंत्र का उपयोग कर आग बुझा दी। पेट्रोल पंप पर आग से अफरातफरी मची रही।
भदऊ चुंगी तिराहे पर रमेश पांडेय का पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप की दीवार से सटे गेस्ट हाउस बन रहा है। शुक्रवार को गेस्ट हाउस में वेल्टिंग कर टिनशेड की छत बनाई जा रही थी। शाम के वक्त वेल्डिंग की चिंगारी से पेट्रोल पंप के फ्यूल स्टोरेज टैंक पर गिरी और आग लग गई। आग लगने के बाद धुएं का गुबार उठने लगा।
पेट्रोल पंप से धुआं उठता देख लोगों में अफरातफरी मच गई। आग लगने के बाद धुएं का गुबार उठने लगा। पेट्रोल भरा रहे और अन्य लोग इधर-उधऱ भागने लगे। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने साहस का परिचय देते हुए अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया। सूचना के आधे घंटे बाद आदमपुर इंस्पेक्टर पहुंचे। पुलिस गेस्ट हाउस का निर्माण करा रहे व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने ले गई। घटना की जानकारी के बाद खाद्य और आपूर्ति विभाग की टीम भी पेट्रोल पंप पर पहुंची। जांच में सब कुछ ठीक मिला।