वाराणसी : साड़ी की गद्दी में लगी आग, मची अफरातफरी, मकान में रहने वाले किसी तरह निकाले गए बाहर 

d
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दशाश्वमेघ थाना क्षेत्र के मुंशी घाट मोहल्ले में गली में स्थित साड़ी की गद्दी में शनिवार की शाम शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। मकान में रहने वाले लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया।

 vns

मुंशी घाट मोहल्ले में रमाकांत खंडेलवाल का पुराना मकान है। तीन तल के मकान में ग्राउंज फ्लोर पर उदय कुमार गुप्ता की साड़ी की गद्दी है। शनिवार की शाम दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक तेज धुआं उठने लगा। वहीं आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोग आग बुझाने में जुटे रहे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। 

vns

सूचना के बाद दशाश्वमेध थाना प्रभारी वैद्यनाथ सिंह, चौकी इंचार्ज रामप्रभाव सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मकान में चार परिवार रहते हैं। उन्हें किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया। अगलगी की घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है।

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story