वाराणसी : शॉर्ट सर्किट से मोबाइल टावर में लगी आग, मची अफरातफरी, पहुंचा फायर ब्रिगेड 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के शंकुलधारा पोखरा स्थित बाबा कीनाराम हॉस्पिटल की छत पर लगे मोबाइल टॉवर में शनिवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते टॉवर से धुआं और आग की लपटे निकलने लगीं। यह देख वहां अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। 

123

कीनाराम हॉस्पिटल की छत पर मोबाइल टॉवर लगा है। शनिवार की दोपहर अचानक तारों में शॉर्ट सर्किट से टॉवर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। टॉवर से धुआं और आग की लपटें निकलने लगीं। इससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना भेलूपुर पुलिस और फायरब्रिगेड को दी। 

सूचना के बाद फायरब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की दो गाड़ियों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। पुलिस ने एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके के मकानों को खाली करा दिया था।

Share this story