वाराणसी : रविदास मंदिर में लगी आग, श्रद्धालुओं में मची अफरातफरी, आग बुझाने में जुटी रही फायरब्रिगेड और पुलिस की टीम 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सीर गोवर्धनपुर स्थित विश्वप्रसिद्ध रविदास मंदिर में सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इससे मंदिर में दर्शन-पूजन कर रहे श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई। घटना सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है। जिस समय आग लगी, उस वक्त सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर में दर्शन–पूजन कर रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम ने सेवादारों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना के पीछे शार्ट सर्किट वजह बताई जा रही है। 

123

सोमवार की सुबह करीब 6 बजे दर्जनों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर रहे थे। उसी दौरान अचानक आग लग गई। इससे श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई। तत्काल घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही लंका इंस्पेक्टर राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंच गई। आग तेजी से फैल रही थी, लेकिन पुलिस, फायर ब्रिगेड और मंदिर के सेवादारों की संयुक्त कोशिशों से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

123

आग लगने के दौरान मंदिर परिसर और आसपास काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे। मंदिर प्रशासन के अनुसार, समय रहते सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि या गंभीर नुकसान नहीं हुआ। कुछ सेवादार आग बुझाने के प्रयास में भी जुटे रहे, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि शुरुआती स्तर पर उस पर काबू पाना संभव नहीं हो सका।

इस संबंध में भेलुपुर एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। आग मंदिर के एक कमरे तक सीमित रही और समय रहते फायर ब्रिगेड को बुलाकर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया। फिलहाल पुलिस और संबंधित विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।

123

123

123

123

123

123

Share this story