वाराणसी: नाइट मार्केट में भीषण आग, अफरा-तफरी के बीच दमकल ने पाया काबू

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कैंट इंग्लिशिया लाइन के पास स्थित नाइट मार्केट में शुक्रवार देर रात अचानक भीषण आग लगने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना पिलर नंबर 66 के समीप की बताई जा रही है, जहां एकाएक उठी लपटों हड़कंप मच गया। 

fire

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर रवाना की गईं और कुछ ही देर में सिगरा पुलिस व रोडवेज चौकी की टीमें भी पहुंच गईं। आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि उसे काबू में करने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों के अनुसार, लपटें काफी ऊंची उठ रही थीं और कई मिनटों तक धुएं का गुबार छाया रहा।

fire

दमकल विभाग की दो से तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। गनीमत रही कि इस आगजनी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। 

Share this story