वाराणसी: ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी से भड़के अधिवक्ता, फूंका फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप का पुतला, जूते चप्पलों से की पिटाई
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समाज के विरुद्ध बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक बयान दिया है, जिसे सार्वजनिक रूप से दोहराना भी अशोभनीय है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि वे फिल्मों के माध्यम से गालियों और अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले व्यक्ति हैं और अब जातीय तनाव को हवा देने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस विरोध के दौरान अधिवक्ताओं ने यह भी अपील किया कि समाज अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्मों का पूरी तरह बहिष्कार करे और इस तरह के फिल्मकारों को सामाजिक जवाबदेही का पाठ पढ़ाया जाए।
इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से श्रीपति मिश्र, आकाश पांडेय, आलोक सौरभ पांडे, शिवांग मिश्र, अंकित पांडेय, अमित कुमार चतुर्वेदी, विकास यादव, आयुष यादव और श्रीकांत यादव सहित कई अधिवक्ता शामिल रहे।

