वाराणसी : हुकूलगंज के गोविंदम रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

वाराणसी। हुकूलगंज तिराहे के समीप स्थित गोविंदम रेस्टोरेंट में शुक्रवार की भोर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना के बाद पहुंची फायरब्रिगेड की कई गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
हुकूलगंज तिराहे पर अभी कुछ दिनों पहले ही गोविंदम स्वीट व रेस्टोरेंट खुला है। शुक्रवार की भोर में शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। रेस्टोरेंट के अंदर से धुआं व आग की लपटें उठती देख लोगों ने रेस्टोरेंट मालिक और फायरब्रिगेड को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
लोगों की मानें तो अगलगी की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। रेस्टोरेंट के अंदर रखा सामान, फर्नीचर व अन्य वस्तुएं जलकर खाक हो गईं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।