वाराणसी :  जमीन पर कब्जे को लेकर जमकर मारपीट, लाठी-डंडे, राड से हमला, गाड़ियों में की तोड़फोड़ 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना के मदरवा में पुश्तैनी जमीन पर कब्जा को लेकर जमकर मारपीट हो गई है। आरोप है कि पड़ोसियों ने लाठी-डंडे, राड और पेट्रोल बम से हमला कर दिया। वहीं गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। इससे राहगीर समेत कई घायल हो गए। घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद पीआरबी की चार गाड़ियों में भरकर पुलिसकर्मी पहुंचे। इसके बाद मामला शांत हुआ। 

लंका थाना क्षेत्र के छित्तूपुर निवासी अतुल केसरी कि पुश्तैनी जमीन मदरवा में है। पिछले साल कोर्ट के निर्देश पर जमीन पर कब्जा कर अपनी बाउंड्री करवाया था। शनिवार को अतुल अपने कुछ साथियों के साथ बाउंड्री करवाने गए थे। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोसियों ने हमला कर दिया। अतुल ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। कई लोग घायल हो गए। उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। अतुल केसरी ने लंका थाने में दर्जन भर लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। 

अतुल ने बताया कि हम आज अपनी जमीन पर उगी झाड़ियों की सफाई कराने गए थे। इसी बीच बगल के राजभर बस्ती की रहने वाले लोग विरोध करते हुए लाठी डंडा लेकर पहुंच गए। मारपीट शुरू कर दी। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी है। राजभर बस्ती के मारपीट करने वाले लड़कों ने वहां खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। अतुल ने घटना की जानकारी 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को दी। 

मारपीट की सूचना पर मौके पर पीआरबी की चार गाड़ियों से पुलिसकर्मी पहुंचे। इसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। पुलिस का कहना है कि जमीन पर कब्जा पहले से है। साफ सफाई और बाउंड्री वॉल करने के लिए पहुंचे थे। इसको लेकर मारपीट हुई है। मारपीट करने वालों के खिलाफ शिकायत पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story