वाराणसी में आर्थिक तंगी से टूटे पिता-पुत्री ने खाया जहर, पिता की मौत, बेटी की हालत गंभीर 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के महेश नगर कॉलोनी से सोमवार देर रात अत्यंत दुखद और हृदयविदारक घटना सामने आई। आर्थिक तंगी और लंबे समय से चले आ रहे मानसिक तनाव से परेशान एक बुजुर्ग पिता और उनकी बेटी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में 75 वर्षीय पिता की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि उनकी 40 वर्षीय बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है। सूचना के बाद एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही। 

123

महेश नगर कॉलोनी निवासी बृजेश तिवारी (75) अपनी अविवाहित बेटी लता तिवारी (40) के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात किसी समय दोनों ने अपने घर के भीतर जहरीला पदार्थ खा लिया। काफी देर तक घर से कोई हलचल न होने पर पास में रहने वाले उनके भतीजे को अनहोनी की आशंका हुई। जब वह घर के अंदर पहुंचा तो पिता-पुत्री अचेत अवस्था में पड़े मिले। घबराए परिजन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

123

सूचना मिलते ही नगवा चौकी प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों को तत्काल बालाजी नगर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बृजेश तिवारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, लता तिवारी को गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। डॉक्टरों के अनुसार महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है, हालांकि उसे बचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

घटना की सूचना पर डीसीपी गौरव बंसवाल, एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। एसीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी। सीमित आय और बढ़ती जरूरतों के चलते पिता-पुत्री लंबे समय से मानसिक तनाव में थे। इसी तनाव के कारण यह आत्मघाती कदम उठाए जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।

एसीपी ने यह भी बताया कि बृजेश तिवारी का एक बेटा है, जो घटना के समय घर पर मौजूद नहीं था। फिलहाल वह घर नहीं लौटा है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है, ताकि पूरे मामले की स्पष्ट जानकारी मिल सके। पुलिस ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है।

Share this story