वाराणसी : तेज रफ्तार थार ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, किसान की पत्नी की मौत

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर तेज़ रफ्तार थार ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली पर सवार किसान की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा शंकरा नेत्रालय के समीप हुआ। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। घटना के बाद थार सवार मौके से फरार हो गया। 

ट्रॉली पर किसान की पत्नी मुनिया देवी (35 वर्ष) अपने दो छोटे बच्चों के साथ बैठी थीं। अचानक तेज गति से आ रही थार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मुनिया देवी ट्रॉली से गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई, जबकि दोनों बच्चे किसी तरह बाल-बाल बच गए।

हादसे के बाद थार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर शिवपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त थार वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है।

Share this story