वाराणसी : किसानों का अल्टीमेटम: चार गुना मुआवजा मिले, तभी देंगे जमीन

वाराणसी : किसानों का अल्टीमेटम: चार गुना मुआवजा मिले, तभी देंगे जमीन
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। हरहुआ-राजातालाब रिंग रोड पर गंजारी गांव के समीप प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और नई अर्बन टाउनशिप (स्पोर्ट्स सिटी) के लिए सड़क चौड़ीकरण और भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को दोपहर बाद एसडीएम राजातालाब धरनास्थल पर किसानों से वार्ता करने पहुंचे। करीब 35 मिनट की चर्चा के बाद किसानों ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक उन्हें भूमि अर्जन अधिनियम 2013 के तहत बाजार दर का चार गुना मुआवजा नहीं मिलेगा, वे एक इंच जमीन नहीं देंगे।

वाराणसी : किसानों का अल्टीमेटम: चार गुना मुआवजा मिले, तभी देंगे जमीन

एसडीएम ने किसानों को नियमानुसार अधिग्रहण का आश्वासन दिया और कहा कि वे इस मामले को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के समक्ष रखेंगे ताकि किसानों को न्याय मिल सके। हालांकि, मुआवजे को लेकर विवाद गहरा गया है। किसानों का नेतृत्व कर रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि योगीराज सिंह पटेल, हरसोस प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह पटेल और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि बिना नोटिस, आपत्ति दर्ज करने या किसानों को सूचित किए अवैध तरीके से अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई।

किसानों ने मांग की कि भूमि अर्जन अधिनियम 2013 के तहत उनकी उपस्थिति में आपत्तियों का निस्तारण हो। ऐसा न होने पर वे आंदोलन जारी रखेंगे। बीते दिनों पीडब्ल्यूडी और कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने खेतों में खूंटा गाड़कर अधिग्रहण की कोशिश की थी, लेकिन किसानों के विरोध के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा।

वाराणसी : किसानों का अल्टीमेटम: चार गुना मुआवजा मिले, तभी देंगे जमीन
एसडीएम ने किसानों को भरोसा दिलाया कि वे डीएम से समय लेकर मामले को प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

धरने में योगीराज सिंह पटेल, राजकुमार गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह पटेल, डॉ. रामाश्रय उपाध्याय, यज्ञ नारायण पांडे, सुरेश पटेल, गणेश शर्मा, सुधाकर सिंह, राजेश प्रजापति, कमलाकर सिंह, विनय कुमार, रंजीत, शशी कुमार सिंह, प्रदीप कुमार उपाध्याय, लालजी, राजेश पटेल, संजय पटेल, मनोज पटेल, वीरेंद्र पटेल सहित सैकड़ों किसान शामिल रहे।

Share this story