वाराणसी: बेनीपुर में घायल बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने शव रख किया विरोध प्रदर्शन, घंटों मान मनौव्वल के बाद प्रदर्शन समाप्त
इधर रविवार की सुबह परिजन संग गांव के दर्जनों लोगों ने मृतक का शव घर (बेनीपुर) लाने के बाद परिजनों द्वारा पुलिस के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। मृतक के परिजनों की मांग है कि मिर्जामुराद पुलिस द्वारा मेरे पक्ष के लोगों के खिलाफ दर्ज धारा 307 (जानलेवा हमला) सम्बन्धी मुकदमा हटाया जाय। परिजन अपनी मांगों को लेकर दोपहर तक मृतक का शव दरवाजे के सामने बर्फ के सिल्ली पर रख अपनी मांगों का समर्थन में डटे रहे।
सूचना पर पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने गांव वालों को समझाया कि विवेचना के दरम्यान अनावश्यक धाराएं हटा दी जाएगी। घंटो मशक्कत के बाद इसी आश्वासन पर परिजन दोपहर शव का अंतिम संस्कार हेतू हरिश्चंद्र घाट के लिए रवाना हो गए। मौके पर पहुँचे भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हँसराज विश्वकर्मा, अपनादल (एस) रोहनिया विधायक सुनील पटेल व अध्यक्ष राजकुमार पटेल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ। महेंद्र पटेल, जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र मौर्य आदि लोग परिजनों को ढाढस बधाया।
बता दें कि मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर (महेशपट्टी) गांव में बीते बुधवार को हुए जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडा व ईट-पत्थर में महिला समेत दर्जन भर लोग घायल हो थे। घटना के चार दिन बाद ट्रामा सेंटर में इलाज़ के दौरान 60 वर्षीय मुन्नीलाल मौर्य नामक बुजुर्ग की मौत हो गई। इससे गांव में और भी तनाव बढ़ गया है। तनाव को देखते हुए गांव में भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
उक्त मामले में वीते शनिवार को मिर्जामुराद पुलिस ने एक पक्ष से राजाराम दुबे, गोविंद दुबे, राधा राम दुबे, उत्कर्ष यादव, अंकित चौबे, अभिषेक मिश्रा व शुभ चतुर्वेदी नामक सभी आरोपी को क्षेत्र के साधु कुटिया तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।