वाराणसी: छह माह के शिशु की मौत पर परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, एक घंटे तक यातायात प्रभावित
सूचना मिलने पर एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और बड़ागांव थानाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। एसीपी ने परिजनों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद लगभग एक घंटे बाद यातायात बहाल हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, गांगकला खुर्द (बगियां) गांव निवासी आशिक का छह माह का बेटा फैज 29 सितंबर को बीमार पड़ गया था, जिसे परिजनों ने आरूषी अस्पताल में भर्ती कराया। 16 दिनों के इलाज के बाद डॉक्टरों ने 15 अक्टूबर को रात में शिशु को स्वस्थ बताकर डिस्चार्ज कर दिया। लेकिन बुधवार सुबह उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई, और उसे एक अन्य डॉक्टर के पास ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।
ग्राम प्रधान शशिकांत के नेतृत्व में परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करते हुए डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने इलाज के नाम पर भारी रकम वसूलने के बावजूद सही इलाज नहीं किया, जिससे बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए स्थिति को शांत किया। मृतक शिशु के माता-पिता की पहले से एक बेटी है, और मां का ऑपरेशन होने के कारण वह दोबारा मां नहीं बन सकती। इकलौते बेटे की मौत से परिवार का बुरा हाल है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।