वाराणसी : टोल टैक्स और किराये में छूट के लिए वर्दी पहनकर बना फर्जी सिपाही, असली पुलिस से सामना होते ही उगल दी सच्चाई, गया जेल
वाराणसी। टोल टैक्स और किराये में छूट के लिए युवक वर्दी पहनकर फर्जी सिपाही बन गया। रामनगर पुलिस ने उसे राधा किशोरी बालिका विद्यालय के सामने पकड़ा। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपनी सच्चाई उगल दी। पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने बताया कि रामनगर पुलिस रात में गश्त कर रही थी। उसी दौरान राधा किशोरी बालिका विद्यालय के समीप एक युवक पुलिस की वर्दी में दिखा। उनकी हरकतें संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम सिद्धार्थ सिंह बताया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपनी सच्चाई बताई।
पुलिस को बताया कि वर्दी वहनकर टोल टैक्स और किराये में छूट लेने के लिए वर्दी पहनकर फर्जी पुलिसवाला बना था। रात में घूमने वालों को डरा-धमकाकर वसूली भी करता था। युवक चंदौली के सकलडीहा थाना के भोजापुर का रहने वाला है। हालपता नासिरपुर डाफी थाना चितईपुर वाराणसी है। पुलिस ने उसके पास दो कूट रचित पुलिस परिचय पत्र, एक फर्जी नियुक्ति पत्र, अन्य फर्जी दस्तावेज और बाइक बरामद की। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह, उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह, कांस्टेबल गौरव भारती, पिंटू प्रसाद गोंड और सर्वेश कुमार शामिल रहे।

