वाराणसी : स्टैंड, पार्किंग, चार्जिंग की मांग को लेकर ई-रिक्शा चालकों ने नगर निगम का किया घेराव, प्रताड़ना का लगाया आरोप
वाराणसी। स्टैंड, पार्किंग समेत अन्य मांगों को लेकर आक्रोशित ई-रिक्शा चालकों ने मंगलवार को सिगरा नगर निगम कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान नगर निगम प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। चेताया कि यदि उनके लिए जल्द स्टैंड और पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई तो बेमियादी आंदोलन शुरू करने को विवश होंगे।
अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण काशी ने कहा कि पिछले कई माह से नगर निगम प्रशासन से ई-रिक्शा के लिए स्टैंड, पार्किंग और चार्जिंग की सुविधा देने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई। ऊपर से 10 रुपये की स्टैंड की पर्ची पकड़ा दी जाती है, लेकिन गाड़ी खड़ा करने नहीं दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि कई सड़कों पर आवागमन बंद किया जा रहा है। ई-रिक्शा चालकों को गलियों को भेज दिया जा रहा है, जबकि हम रोड टैक्स भरते हैं तो हमे रोड पर चलने का अधिकार दिया जाना चाहिए। बताया कि नगर निगम अधिकारियों ने स्टैंड और पार्किंग की व्यवस्था जल्द कराने का आश्वासन दिया है। यदि शीघ्र इस पर अमल नहीं किया जाता है तो टोटो यूनियन 10 रुपये वाली पर्ची का बहिष्कार करेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।