वाराणसी :  स्थानांतरण के विरूद्ध लामबंद हुए बिजलीकर्मी, भिखारीपुर कार्यालय पर शुरू किया अनिश्चितकालीन सत्याग्रह

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। स्थानांतरण नीति और शासनादेश के विपरीत स्थानांतरण से बिजलीकर्मियों में आक्रोश है। विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत सविदा मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश भिखारीपुर का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में निदेशक कार्मिक पूर्वांचल डिस्कॉम वाराणसी से मिला। इस दौरान नियम विरूद्ध स्थानांतरण पर नाराजगी व्यक्त की गई। साथ ही अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू कर दिया। 

नले

संगठन के पूर्वांचल सचिव ने बताया कि प्रबंधन द्वारा जानबूझकर संगठन के पदाधिकारिओ का गलत और नियम विरूद्ध स्थानांतरण कर दिया गया है। वाराणसी के सर्किल द्वितीय के कार्यकारी अधिकारी को छोड़ दिया गया है, जो 1995 से जिले में कार्यरत हैं, जबकि सर्किल प्रथम के कार्यकारी अधिकारी जो संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष व पदाधिकारी भी हैं, उनको महाराजगंज ट्रांसफर कर दिया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष मिर्जापुर अभिजीत भट्टाचार्य का ट्रान्सफर प्रबंध निदेशक, पूर्वांचल डिस्कॉम द्वारा वाराणसी जोन द्वितीय और मुख्य अभियन्ता, मिर्ज़ापुर क्षेत्र,मिर्जापुर द्वारा सोनभद्र कर दिया गया, जो स्थानांतरण नीति का खुला उल्लंघन है।

नले

स्थानांतरण नीति में उल्लिखित है कि 10 प्रतिशत कर्मचारियों का ट्रान्सफर किया जाए, परन्तु प्रबंधन द्वारा स्थानान्तरण नीति का उल्लंघन करते हुए मनमाने तरीके से कर्मचारियों का ट्रान्सफर कर दिया। क्षेत्रीय सचिव ने बताया कि चंदौली मंडल के एक कार्यकारी अधिकारी को ग्रामीण मण्डल, वाराणसी में कर दिया गया, जबकि ग्रामीण मण्डल में कार्यकारी अधिकारी पहले से ही कार्यरत हैं, तो एक ही मंडल में दो कार्यकारी अधिकारी कैसे कार्य कर सकते हैं।

नले

उन्होंने गलत तरीके से स्थानांतरण किए गए कर्मचारियों और संगठन के पदाधिकारिओं के आदेश को निरस्त करने की मांग की। स्थानांतरण निरस्त न होने पर संगठन ने कार्यालय के समक्ष सत्याग्रह शुरू कर दिया। संगठन के इंद्रेश राय,राहुल कुमार, वेद प्रकाश राय, संदीप कुमार, उदय प्रताप सिंह, संजय सिंह, राजकुमार यादव, प्रशान्त सिंह, अभिजीत भट्टाचार्य, उदयभान दूबे, रामजीत मिश्रा, रंजित पटेल, वीरेंद्र सिंह विशेन, धनंजय सिंह, अरविन्द यादव, सन्त कृपाल यादव, तरुण राय, शैलेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story