वाराणसी : कार की टक्कर से बाइक सवार बिजली मिस्त्री की मौत, साथी घायल, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के चितईपुर–चुनार मार्ग पर मंगलवार की शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे कार सवार बिजली मिस्त्री की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया। वहीं कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
 
चुनार थाना क्षेत्र के कठेरवा गांव निवासी चंदन यादव (30 वर्ष) और नीतीश सिंह बिजली मिस्त्री का काम करते थे। दोनों मंगलवार की शाम वाराणसी से बिजली वायरिंग का सामान लेकर बाइक से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वे बच्छांव गांव के पास पहुंचे, अदलपुरा से अखरी की ओर जा रही एक कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चंदन उछलकर कार के नीचे चला गया और पहिये की चपेट में आने के बाद सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। गंभीर चोटों के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नीतीश सिंह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में कार का अगला दाहिना हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही रोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया और घायल नीतीश सिंह को तत्काल इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दुर्घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चितईपुर–चुनार मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंचे रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त कराया गया और यातायात बहाल हो सका।

परिजनों के अनुसार, चंदन यादव दो भाइयों में छोटा था। उसके पिता मिठाई लाल यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे और करीब एक माह पहले ही उनका निधन हो गया था। पिता की मौत के गम से अभी परिवार उबरा भी नहीं था कि बेटे की अचानक सड़क हादसे में मौत से घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन रोहनिया थाना पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Share this story