वाराणसी : शराब न देने पर पेड़ की टहनी से मारकर बुजुर्ग की हत्या, आरोपित गिरफ्तार
वाराणसी। बड़ागांव थाना के देवचंदपुर गांव में शराब न देने पर युवक ने बुजुर्ग को पेड़ की टहनी से मारकर अधमरा कर दिया। घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाक के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्जकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
देवचंदपुर गांव निवासी रामनरेश (70 वर्ष) घर पर अकेले रहते थे। पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है। दो पुत्र मुंबई में रहकर निजी नौकरी करते हैं। रामनरेश अपने घर में बैठकर शराब पी रहे थे। उनके साथ गांव का जीतेंद्र राय उर्फ डब्बू भी शराब पी रहा था। रामनरेश शराब पी चुके थे। जीतेंद्र ने उनसे और शराब मांगी तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया।
इसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इस पर जीतेंद्र ने पास पड़ी शीशम के पेड़ की टहनी से ताबड़तोड़ उनपर कई वार कर अधमरा कर दिया। चीखपुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों पुत्रों को घटना की जानकारी देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।