वाराणसी : दुर्गाकुंड पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की बजाय निकलने लगा पानी, लोगों ने किया हंगामा, बंद कराया पंप

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के धर्मसंघ दुर्गाकुंड के सामने स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्राहकों की गाड़ियों में पेट्रोल की जगह पानी भर गया। जैसे ही लोगों ने पेट्रोल की जगह पानी निकलते देखा, मौके पर भीड़ जुट गई और हंगामा शुरू हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और तत्काल पेट्रोल पंप से पेट्रोल वितरण को रुकवाया। उन्होंने बताया कि मौके पर जांच के दौरान बोतल में भरवाकर देखा गया तो उसमें पेट्रोल और पानी दोनों मिले।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि यह शिकायत इंडियन ऑयल के दुर्गाकुंड स्थित पेट्रोल पंप से प्राप्त हुई थी। पेट्रोल पंप पर दो मशीनें हैं, जिनमें से एक मशीन से पानी युक्त पेट्रोल निकल रहा था, जबकि दूसरी मशीन सामान्य पाई गई।
पेट्रोल पंप कर्मियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि जिन ग्राहकों की गाड़ियां इस कारण खराब हुई हैं, उन्हें ठीक कराने की जिम्मेदारी ली जाएगी। हालांकि, चौकी इंचार्ज का कहना है कि अब तक किसी भी ग्राहक ने इस मामले में लिखित शिकायत नहीं की है। स्थिति को संभालते हुए पंप संचालक ने पंप को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।