वाराणसी : जखनियां-सदात खंड पर ब्लॉक के चलते ये ट्रेनें निरस्त, कई बदले रूट से चलेंगी
वाराणसी। दुल्लहपुर-जखनियां-सदात खंड पर ब्लॉक के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। इसमें ट्रेनों का निरस्तीकरण, शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन शामिल है।
रद्द की गई ट्रेनें
भटनी से 18 फरवरी और 4 मार्च को चलने वाली 65107 भटनी-वाराणसी सिटी मेमू और वाराणसी सिटी से चलने वाली 55138 वाराणसी सिटी-भटनी सवारी ट्रेन पूरी तरह निरस्त रहेगी। इसके अलावा, भटनी से 18 फरवरी और 4 मार्च को चलने वाली 55137 भटनी-वाराणसी सिटी सवारी ट्रेन भी रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तन व आंशिक निरस्तीकरण
छपरा से 18 फरवरी और 4 मार्च को चलने वाली छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस अपनी यात्रा मऊ स्टेशन पर समाप्त करेगी। इसके चलते, यह ट्रेन मऊ से वाराणसी सिटी के बीच नहीं चलेगी। इसी तरह, वाराणसी सिटी से 18 फरवरी और 4 मार्च को रवाना होने वाली वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट एक्सप्रेस मऊ स्टेशन से शुरू की जाएगी और वाराणसी सिटी से मऊ के बीच इसका संचालन रद्द रहेगा। यात्रियों को रेलवे की इस अस्थायी व्यवस्था की जानकारी लेकर यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई है ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

