वाराणसी : बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते बचा, ट्रांसफार्मर सड़क पर गिरा

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लालपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज इलाके में मंगलवार सुबह बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते बचा। चौकाघाट से पांडेयपुर की ओर जा रहे एक ट्रक में अचानक ट्रांसफार्मर का तार फंस गया। झटका लगते ही पूरा ट्रांसफार्मर सड़क पर आ गिरा। घटना सुबह करीब पांच बजे हुई। संयोग से उस समय सड़क पर ट्रैफिक कम था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

लोगों का कहना है कि हुकुलगंज जेल बाउंड्री के पास लगे बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर लंबे समय से जर्जर हालत में हैं। सोमवार रात ही एक लोहे का खंभा आधा टूटकर लटक गया था, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग ने ध्यान नहीं दिया। विभागीय अनदेखी के कारण ही खंभे और ट्रांसफार्मर खतरे का सबब बने हुए हैं।

ट्रांसफार्मर गिरने के बाद क्षेत्र के लोग मौके पर जुट गए और बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए नाराजगी जताई। उनका कहना है कि यदि समय रहते मरम्मत और रखरखाव किया गया होता तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती। फिलहाल विभाग ने ट्रांसफार्मर हटवाकर बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने की बात कही है, लेकिन स्थानीय लोग अब सुरक्षा को लेकर सशंकित हैं।

वाराणसी के इस व्यस्त इलाके में घटी घटना ने विभागीय लापरवाही की पोल खोल दी है। लोगों की मांग है कि बिजली विभाग तत्काल खंभों और ट्रांसफार्मरों की जांच कर उन्हें दुरुस्त करे, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।

Share this story