वाराणसी : चंद्रग्रहण के कारण बदला लाट भैरव बारात का समय, इस वर्ष सुबह 6 बजे निकलेगी शोभायात्रा
वाराणसी। इस वर्ष बाबा श्री लाट भैरव विवाहोत्सव की बारात चंद्रग्रहण के कारण परंपरागत समय से पहले, सुबह 6 बजे निकाली जाएगी। आमतौर पर यह भव्य शोभायात्रा शाम 4 बजे प्रारंभ होती थी, लेकिन 7 सितंबर को लगने वाले चंद्रग्रहण और उससे पूर्व लगने वाले सूतककाल को देखते हुए आयोजन समिति ने समय में बदलाव किया है।

7 तारीख की रात 9 बजकर 57 मिनट पर चंद्रग्रहण लगेगा, जिसका सूतक काल 9 घंटे पहले, यानी दोपहर से ही प्रारंभ हो जाएगा। धार्मिक परंपराओं और शास्त्र सम्मत नियमों को ध्यान में रखते हुए, बारात को ग्रहण और सूतक से पहले ही संपन्न कराने का निर्णय लिया गया है। इस बार बारात को महज 4 घंटे में मंदिर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि पूर्व में यह यात्रा लगभग 12 घंटे में पूरी होती थी।
विवाहोत्सव की बैठक में हुई आयोजन की रूपरेखा तय
रविवार को कज्जाकपुरा स्थित समिति के कैंप कार्यालय में श्री लाट भैरव विवाहोत्सव की योजना बैठक आयोजित की गई, जिसमें तिलक शोभायात्रा, बारात, मेला प्रबंध, मंदिर व्यवस्था, भंडारा आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। समिति से जुड़े सदस्यों ने बताया कि पंच दिवसीय विवाह कार्यक्रम 4 सितंबर से तिलकोत्सव के साथ आरंभ होगा। 5 तारीख को हल्दी उत्सव, 6 को मेंहदी, 7 को विवाह और 8 को बाबा लाट भैरव को खिचड़ी का भोग अर्पित कर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता पार्षद रोहित जायसवाल ने की। इसमें बसंत सिंह राठौर, छोटेलाल जायसवाल, छोटन केशरी, मुन्ना लाल यादव, विक्रम सिंह राठौर, विजय सोनकर, नंदलाल प्रजापति, रविंद्र त्रिपाठी, बच्चे लाल बिंद, सुशील, हिमांशु, आशीष, रवि कुशवाहा, नवीन, सुजीत, अविनाश, रूपेश, सचिन सहित अनेक श्रद्धालु एवं आयोजक शामिल रहे।

