वाराणसी में नशे में धुत तेज रफ्तार कार चालक ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर, भीड़ ने की पिटाई
जानकारी के मुताबिक, मऊ जिले के फतेहपुर निवासी विपिन सिंह और भोलू किसी काम से बनारस आए थे। मकबूल आलम रोड पर उनकी बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार गिर पड़े। इसके बाद, विपिन सिंह और कार चालक तेजी से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों ने उनका पीछा किया। भागने की जल्दबाजी में कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार के एयरबैग खुल गए और सवारों की जान बच गई।
हादसे के बाद भीड़ ने कार चालक और उसके साथी को कार से बाहर निकाला। पाया गया कि चालक नशे में था और लोगों से गाली-गलौज करने लगा, जिससे भीड़ का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने उसकी पिटाई कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को डिवाइडर से हटाकर थाने में खड़ा कराया। फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।