वाराणसी : नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर किया चाकू से वार, BHU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सरायनंदन इलाके में सोमवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब शराब के नशे में धुत एक ऑटो चालक ने अपने 18 वर्षीय बेटे की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की मां से पूछताछ के बाद आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
युवक की मां ने बताया कि वह मूल रूप से नाटीइमली औसानगंज की रहने वाली हैं और इस समय सरायनंदन में किराए के मकान में परिवार समेत रहती हैं। उनके तीन बच्चे हैं दो बेटे और एक बेटी। पति ऑटो चलाते हैं, जबकि वह खुद बीएलडब्ल्यू में निजी कार्य करती हैं। घायल बेटा एक होटल में काम करता है। महिला ने बताया कि उनका पति शराब का आदी है और नशे की हालत में अक्सर बच्चों के साथ मारपीट व गालीगलौज करता है। सोमवार शाम भी वह शराब पीकर घर आया और बेटे से कहासुनी के दौरान उसकी गर्दन पर दाईं तरफ चाकू से वार कर दिया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और परिवार की ओर से शिकायत मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।