वाराणसी में रिंग रोड पर ट्रकों की टक्कर, चालक की मौत, दो घायल
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहरापुर गांव के सामने रिंग रोड फेज-2 पर शनिवार की देर रात दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गई। इसमें एक चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृत चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
रिंग रोड पर ओवरटेक करने के दौरान ट्रकों में टक्कर हो गई। इसमें एक ट्रक के चालक सुरेंद्र यादव (45 वर्ष), पुत्र घरभरन यादव, निवासी मोलनापुर नत्थपट्टी, थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़ की मौत हो गई। वहीं दूसरे ट्रक का चालक दिवाकर यादव (40 वर्ष), पुत्र चंद्रभान यादव, निवासी जैतपुर, थाना अंबेडकरनगर और खलासी सूरज गौंड (30 वर्ष), पुत्र राजेंद्र, निवासी सुरीश, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर घायल हो गए।
थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने बताया कि हादसा ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ, जब दोनों ट्रक हरहुआ से अकेलवा की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार और अंधेरे के चलते ट्रक आपस में टकरा गए, जिससे एक ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।

